धनबाद, मई 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड़ मोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार रात अचानक दो बार सायरन बजने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने अनहोनी की घटना की आशंका को लेकर बैंक के समीप जमा हो गए। सूचना पाकर जोगता पुलिस के गश्ती दल भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। हालांकि कोई मामला सामने नहीं आया है। बैंक बंद रहने के कारण बगल के एसबीआई के ही एटीएम गार्ड से आवश्यक जानकारी ली गयी। पुलिस ने तत्काल बैंक अधिकारी से दूरभाष पर बात की। बताया जाता है कि रविवार की रात 9 बजे जब भेलाटांड़ मोड़ की दुकाने बंद हो रही थी। उसी वक्त बैंक का सायरन लंबे समय तक बजने लगा। सायरन की आवाज बंद होने के बाद अभी लोग कुछ समझ पाते कि एक बार फिर सायरन बज उठा। पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल गश्ती वाहन बैंक पहुंच आवश्यक जानकारी ली। बता दें कि बैंक...