पटना, नवम्बर 23 -- गर्दनीबाग थाने क्षेत्र के अनीसाबाद में महिला ऋचा की कार से बदमाशों ने बैग चुरा लिया। पीड़िता एसबीआई एम्स शाखा की प्रबंधक हैं। पीड़िता के बयान पर गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि अपनी कार से जा रही थे। इसी दौरान अनीसाबाद में कुछ सामान खरीदने के लिए उतरी। कार में चालक बैठा हुआ था। इसी बीच एक बदमाश पहुंचा और उन्हें बताया कि गाड़ी से मोबिल लीक हो रहा है। चालक उसे उतर कर देखने लगा। इतने में सीट पर रखा बैग लेकर बदमाश फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...