नैनीताल, फरवरी 17 -- नैनीताल। भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, नैनीताल को 32 सीटर स्कूल बस भेंट की। यह बस एसबीआई की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत विद्यालय के छात्रों के परिवहन सुविधा को सुलभ बनाने के लिए प्रदान की गई है। एसबीआई के चीफ जनरल मैनेजर देवाशीष मिश्रा, डीजीएम कृष्णकांत, आरएम संजय कुमार, एसजीएम दीनानाथ झा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश को बस की चाबी सौंपी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एसबीआई के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यहां विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश नेगी, उपाध्यक्ष अजय अरोड़ा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...