गिरडीह, अक्टूबर 10 -- गिरिडीह। एसबीआई पचंबा बैंक डकैती समेत कई आपराधिक कांडों में शामिल रहे एक अपराधी को पचंबा पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है। गिरफ्तार अपराधी हण्डाडीह निवासी पंकज पांडेय उर्फ पिंकू है। गिरफ्तारी के बाद पचंबा पुलिस ने उसे अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पंकज के विरुद्ध अदालत से वारंट निर्गत था। उसी वारंट के आधार पर उसे फिलवक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बता दें कि पंकज पांडेय उर्फ पिंकू पुलिस के लिए हमेशा सिरदर्द रहा है। अभी हाल ही में गाण्डेय में हुए डकैती कांड में भी उसका नाम आया था। एसबीआई पचंबा बैंक डकैती में पंकज पांडेय शामिल था और उस मामले में वह गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। अदालत...