बस्ती, अप्रैल 22 -- नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के नगर बाजार थानाक्षेत्र के नगर कस्बे में सोमवार की सुबह संदिग्ध हाल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त पंकज गुप्ता (35) पुत्र सुभाष चंद्र गुप्ता निवासी टेमा के रूप में की। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के अनुसार पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया गया कि पंकज को रविवार की शाम ठेके के आसपास शराब का सेवन करते हुए देखा गया था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी। बताया जा रहा है कि टेमा निवासी पंकज पेंटिंग का काम करता था। उसकी पत्नी काफी दिनों से मायके में रह रही है। वर्तमान में वह कहीं पेंटिंग का काम कर रहा था। रविवार की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। रविवार को घर नहीं लौटा। अगले ...