जमुई, नवम्बर 27 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि एसबीआई फाउंडेशन सहयोग से जन जागरण केंद्र द्वारा बुधवार को सिकंदरा प्रखंड में संचालित कैथवारा गांव में विशेष आनख जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आंख जांच शिविर मे नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश कुमार, जेनरल फिजीशियन डाक्टर रधु कुमार के द्वारा आंख जांच एवं र्जनरल रोगो का इलाज किया गया। इस जांच शिविर मे लगभग दो सौ ग्रामीणो एवं स्कुल बच्चो का इलाज किया गया। यह जांच शिविर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैथवारा मे आयोजित किया गया। एसबीआई फाउडेशन एवं जनजागरण केन्द्र के द्वारा लगतार सिकन्दरा प्रखण्ड के बीस गाँवो मे जागरुकता कार्यक्रम स्वच्छता कार्यक्रम विशेष जाँच शिविर का आयोजन कर रहा है। जिससे ग्रामीणो में हर्ष व्यापत है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे जनजागरण केन्द्र के कोर्डिनेटर अभीत बर्मा भूपेन्द्र उपाध्याय...