बस्ती, जून 8 -- बस्ती, हिटी। पुलिस ने एसबीआई शाखा प्रबंधक पर जानलेवा हमला कर मारपीट करने, नकद रुपये व चेन छीनने के आरोप में एक नामजद व चार पांच अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। सोमवार को देर शाम विक्रमजोत कस्बे में शाखा प्रबंधक चपिलाव की कार रोक कर उन पर जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना में उनके हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई थी। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। एक आरोपित का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। विक्रमजोत के चपिलांव की एसबीआई के कार्यवाहक शाखा प्रबंधक जयंतराज चौधरी की तहरीर पर भास्कर पता अज्ञात व पांच अन्य खिलाफ जानलेवा हमला, लूट, मारपीट, गाली गलौज सहित 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बीते सोम...