देहरादून, अक्टूबर 27 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एसबीआई के रिटायर कर्मचारी की शिकायत पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन (देहरादून यूनिट) सोसायटी के पदाधिकारियों, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित सात नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित की कोर्ट में की गई अपील पर हुए आदेश के आधार पर केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता शम्भू प्रसाद जुयाल निवासी भारूवाला, क्लेमनटाउन ने कोर्ट में अपील की। आरोप भगवती प्रसाद ममगाईं, अवतार किशन, मुधसूदन जोशी, राजीव दत्ता, एलआर कोठियाल, विजय गर्ग, रमेश खंडूरी और अज्ञात कर्मचारी-अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा देहरादून पर लगाया। आरोप लगाया कि इन्होंने मिलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन (देहराद...