सहारनपुर, अक्टूबर 4 -- सहारनपुर। एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एक सम्मान समारोह में चंद्र विहार स्थित नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान के नेत्रहीन बालकों को ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम में बालकों ने गीत और कविताएं प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि इन बच्चों का आत्मविश्वास अद्भुत है। दृष्टि बाधित होना इनके विकास में अवरोध नहीं बन सकता। दृढ़ निश्चय और लगन के बल पर आज कई दृष्टिबाधित व्यक्ति बैंक अधिकारियों, आईएएस अधिकारियों तथा रेलवे और एसएससी जैसी संस्थाओं में कार्य कर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि जनपद के दानदाताओं का सहयोग सराहनीय है, जिनके योगदान से यह संस्थान नेत्रहीन बच्चों को स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर कर...