जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर द्वारा प्रायोजित और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित तीन दिवसीय नेत्र ज्योति (निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर) का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह शिविर राम मनोहर लोहिया नेत्र चिकित्सालय, बागबेड़ा में 15 से 17 नवंबर तक चला। कुल 37 रोगियों को सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। सभी रोगियों को काला चश्मा, 4 सप्ताह की दवा, द्विभाषी निर्देश पुस्तिकाए प्रदान की गईं।इसके अतिरिक्त, एसोसिएशन की ओर से सभी मरीजों तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, बागबेड़ा के सहयोगी स्टाफ को एक उपहार भी प्रदान किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारी एसोसिएशन से आरएल भारद्वाज, समरेंद्र सरकार, सुभ्रोल रॉय, प्रबीर दत्ता, टी शशि कुमार, सरल अधिकारी, अरुप सेन, केसी साह, स्वपन घोषाल, एके रजक, गोपाल रजक तथा चमक सेनगुप्ता उप...