पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की पूर्णिया जिला इकाई की नवगठित समिति की पहली बैठक एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद यादव ने की। उप महासचिवरुद्रानंद सहाय ने संगठन की गतिविधियों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्ष ने स्वागत भाषण में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया और संगठन की मजबूती में सभी के सहयोग की अपेक्षा जताई। जिला सचिव मधुरेश कुमार सिन्हा ने सदस्यों से सक्रिय सहयोग और नए पेंशनरों को एसोसिएशन से जोड़ने का आग्रह किया। बैठक की शुरुआत दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य रमेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वरिष्ठतम सदस्य भगवती शरण वर्मा ने नवग...