लखनऊ, जुलाई 2 -- भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ मंडल ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल की। मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे ने मातृछाया आश्रम के लिए उम्मीद संस्थान को पांच लाख रुपये का चेक, खाद्यान्न, वस्त्र और जरूरी सामान दिया। मातृछाया आश्रम एक आश्रय गृह है, जो बेघर और मानसिक रूप से विकलांग महिलाओं की देखभाल करता है। उम्मीद संस्थान के हरप्रीत सिंह ने एसबीआई के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...