हल्द्वानी, मार्च 8 -- लालकुआं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालकुआं में भारतीय स्टेट बैंक लालकुआं की ओर से सीएसआर फंड से 10 मेधावी छात्राओं को रेंजर साइकिल एवं विद्यालय को सेनेटरी पैड डिस्पेचर मशीन प्रदान की गई। बैंक के प्रधान प्रबंधक मुकेश बमेटा ने कहा कि छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल, हेमा आर्य, प्रेमलता, सतीश चंद्र, आयुषी, बिमला अटवाल और एसबीआई के क्षेत्राधिकारी अमित पांगती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...