हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- हाजीपुर । सं.सू. भारतीय स्टेट बैंक हाजीपुर शाखा की ओर से आम जनमानस के उपयोग के लिए हाजीपुर कोर्ट परिसर में वॉटर प्यूरीफायर कम कूलर की स्थापना की गई। इस पहल का उद्देश्य न्यायालय परिसर में आने जाने वाले अधिवक्ताओं, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना हैं। इस सुविधा का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश हाजीपुर विजय आनंद तिवारी के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के कई माननीय सदस्य उमेश कुमार शर्मा, नवीन कुमार ठाकुर, राजीव रंजन सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बैंक के मुख्य प्रबंधक वीणा कुमारी, उप शाखा प्रबंधक प्रियंका सिन्हा, सचिन कुमार एवं अन्य अधिकारीगण तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। मुख्य प्रबंधक वीणा कुमारी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सदैव समाज कल्याण के कार्यों में अग्रण...