प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज। एसबीआई सिक्योरिटीज ने प्रयागराज के बोर्ड कार्यालय में एक समर्पित सीवर लाइन के साथ दस सीटों वाले सुलभ शौचालय परिसर के निर्माण के लिए सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन को 41 लाख रुपये का योगदान किया है। सिक्योरिटीज के एमडी व सीईओ दीपक कुमार लल्ला ने कहा कि स्वच्छता एक मौलिक अधिकार है। सुलभ इंटरनेशनल की डॉ. लिली गुप्ता व फतेह बहादुर सिंह ने एसबीआई को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एसबीआई के महाप्रबंधक दीपक कुमार सिंह व उपमहाप्रबंधक पवन कुमार अरोरा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...