धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) हीरापुर शाखा ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत सोमवार को सदर अस्पताल को एंबुलेंस प्रदान की। इस अवसर पर एसबीआई पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने कहा कि बैंक समाजिक दायित्व के तहत कई जनकल्याणकारी कार्य करती है। इसी के तहत एंबुलेंस दी गई है। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि इससे मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में काफी मदद मिलेगी। मौके पर एसबीआई के महाप्रबंधक (झारखंड नेटवर्क) विवेक कुमार जायसवाल, डीजीएम विजय कुमार, सदर के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ सुनिल कुमार, एसबीआई के रीजनल मैनेजर मीनाक्षी, हीरापुर ब्रांच के मुख्य प्रबंधक राहुल कुमार, सरायढेला ब्रांच के देवेश पती सहाय, बलियापुर ब्रांच के अभीनीत कुमार गौतम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...