पीलीभीत, मई 6 -- भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले टॉपर्स को सर्टीफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को शहर के नौगवां पकड़िया चौराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट टॉपर्स को सम्मानित किया। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक सोमेश प्रताप सिंह आदि बैंक अफसरों ने टॉपर्स में जनपद सूची में प्रथम स्थान पाने वाले ललित कुमार, द्वितीय स्थान पाने वाले अर्पित गंगवार, शिवांस मिश्रा, तृतीय स्थान पाने वाली स्वाति गंगवार, मृदुल शर्मा को सर्टीफिकेट और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से पास करके परिवार और जनपद क...