अररिया, अगस्त 2 -- डीएम,एसपी को संयुक्तरूप से बैंक अधिकारियों ने भेंट किया 40 ट्रैफिक बैरियर सड़क सुरक्षा और विधि व्यवस्था में ट्रैफिक बैरियर से मिलेगी मदद: डीएम अररिया, निज संवाददाता सामाजिक दायित्व के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा अररिया की ओर से ट्राफिक कंट्रोल में सुविधा के लिए सड़क बैरियर भेंट किया।शुक्रवार को नगर थाना परिसर में डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार को एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक अनित कुमार झा ने बैंक अधिकारियों के साथ लोहे का बना 40 पीस सड़क बैरियर सौंपा।दरअसल सामाजिक दायित्व का निर्वहन में एसबीआई हमेशा से आगे बढ़ कर काम करती है। इस दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक के साथ बैंक के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार ने कहा कि एसबीआई की ओर से 40 रोड बैरियर दिया गया है।डीएम ने कहा कि रोड बैरियर...