मधेपुरा, नवम्बर 21 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र।भारतीय स्टेट बैंक के सामने प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर स्कीम का दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बैंक के अधिकारी ने लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर स्कीम के बारे में जानकारी दी और आवेदन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर स्कीम योजना के तहत छोटे मोटे व्यवसाय को सहायता राशि देकर व्यवसाय करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लोग छोटे मोटे व्यवसाय कर घर परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं। इस योजना के तहत बैंक से दी गई राशि का ब्याज भी लोगों को बहुत कम देना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ उठाए। छोटे मोटे व्यवसाय आसानी से करें...