हल्द्वानी, फरवरी 17 -- फोटो - कार्यक्रम के दौरान स्कूल बस सौंपते बैंक अधिकारी हल्द्वानी संवाददाता। शहर के भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सोमवार को पार्वती प्रेम जगती, सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लिए एक स्कूल बस दान दी गई। दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्र ने बीरभट्टी स्थित स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश को बस की चाबी सौंपी। इस मौके पर महाप्रबंधक देबाशीष मिश्र ने कहा कि बस विद्यालय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार साबित होगी। इससे उन्हें विद्यालय आने-जाने में यात्रा की चुनौतियों से मुक्ति मिल सकेगी। इस अवसर पर हल्द्वानी मॉड्यूल के उपमहाप्रबंधक कृष्णा कांत बिश्नोई, नैनीताल के क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...