देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून। बाल दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत निर्धन कन्याओं को 44 साइकिलें वितरित की गईं। शुक्रवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अजबपुर कलां की छात्राओं के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक के महाप्रबंधक दीपेश राज ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक जिम्मेदारियों के अन्तर्गत समाज में जागरूकता फैलाने तथा जरूरतमन्द लोगों की सहायता करने के लिए समय-समय पर समाज के विभिन्न स्तरों पर आर्थिक सहयोग प्रदान करता रहता है। भविष्य में भी राज्य की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में योगदान दिया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष रावत, क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद सेमवाल, सहायक महाप्रबंधक अर्चना सुमन, सहायक महाप्रबंधक नीना चेरेन, प्रधानाध्यापक समीरा देवली समेत अन्य लोग म...