रांची, जुलाई 2 -- तोरपा, प्रतिनिधि। एसबीआई तोरपा शाखा की ओर से बुधवार को दियांकेल पंचायत सचिवालय में वित्तीय समावेशन सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया शिशिर तोपनो व शाखा प्रबंधक अमित तरुण मिंज ने किया। इस शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, कृषि ऋण और अन्य बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। शाखा प्रबंधक अमित तरुण मिंज ने निष्क्रिय जन धन खाता का दोबारा केवाईसी कराने, नया खाता खोलवाने से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय योजनाओं और बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जागरूक करना था। शिविर के संचालन में रुपेश पाढ़ी, बबलू वर्मा ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...