रामपुर, फरवरी 2 -- भारतीय स्टेट बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधि सी एस आर के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम चक गजरौला के कंपोजिट विद्यालय का उन्नीकरण कराया गया। जिसमें बैंक द्वारा विद्यालय भवन की मरम्मत और रंग रोगन के साथ विद्यालय को बैंक द्वारा दो कंप्यूटर स्मार्ट क्लास, पेयजल हेतु वाटर फिल्टर सहित वाटर कूलर, पंखे, सोलर लाइट, बच्चों के बैठने के लिए बेंच, मेज, कुर्सियां और पठन-पाठन एवं खेलकूद के लिए लगभग पांच लाख रुपए की सामग्री प्रदान की है। इस दौरान विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक चंद्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है। इस दौरान एसबीआई के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार,...