बागेश्वर, दिसम्बर 30 -- गरुड़। गरुड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में सीढ़ियों की समस्या से जनता को शीघ्र निजात मिलने जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक ने इस जन शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि दस दिन के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा। मालूम हो कि गरुड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में संकरी सीढ़ियों से बैंक कार्य हेतु दो मंजिले में बैंक कार्य संपादित होने से आने जाने वाले ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दिव्यांग व बुजुर्गों को समस्या हो रही थी। इस समस्या के चलते सिविल सोसाइटी के संरक्षक हरीश जोशी ने दो माह से प्रमुखता से विभिन्न पटलों पर उठाया। इस बीच सेंणु गांव के मूल निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुंदर जोशी ने एक शिकायत एसबीआई में की। उनकी इस पहल पर भारतीय स्टेट बैंक ने इस समस्या का दस दिन के भीतर सम...