रांची, जून 24 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) मुख्य शाखा में मंगलवार को एसबीआई एवं सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार सिन्हा एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आनंद किशोर उरांव ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। वर्तमान समय में कई मरीजों की मृत्यु केवल खून की कमी के कारण हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। अगर लोग नियमित रूप से रक्तदान करें, तो खूंटी जिले में खून की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी। वहीं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आनंद किशोर उरांव ने कहा कि खूंटी में बड़ी संख्या में एनीमिक ...