देहरादून, अक्टूबर 6 -- पुलिस ने की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मसूरी। संवाददाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ ही अन्य चार बैंकों को भाजपा नेताओं के नाम से धमकी भरा ई-मेल भेजने का मामला सामने आया है। इस ईमेल के बाद हड़कंप मच गया।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है सोमवार को स्टेट बैंक सहित अन्य चार बैंक शाखाओं को एक फर्जी मेल भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल व मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा के नाम से भेजा गया। इस मेल में मसूरी के लोगों के सभी ऋण माफ कर दिए जाने की बात कही गईRs.। ऐसा न करने पर बैंक का सभी कैश, जेवर लेने व कर्मचारियों की कनपटी पर बंदूक रखे जाने वह बैंक में आगजनी करने की धमकी दी गई है, जिसकी सूचना मुख्य बैंक प्रबंधक सचिन शाह ने कोतवाली में दी है । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते...