कोडरमा, जून 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से बुधवार को बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सामाजिक सेवा दायित्व के तहत लगाए गए इस शिविर का उद्घाटन शाखा के मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार व रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर के मौके पर उपस्थित बैंक ग्राहकों के अलावा कई निजी संस्थाओं के कर्मचारी, समाजसेवी व राजनेताओं से शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री सिंह ने अपील करते हुए कहा की वे इस मानवीय कार्य में भाग ले । उन्होंने कहा रक्तदान करने वालो को बैंक की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा मानव सेवा के लिए हर व्यक्ति को तत्पर रहना चाहिए। वहीं सिविल सर्जन श्र...