गोड्डा, जून 30 -- गोड्डा। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, गोड्डा के तत्वावधान में रविवार को होटल गुनीना प्राइड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था । इसी कड़ी में स्टेट बैंक दिवस 1 जुलाई से पूर्व सदर अस्पताल, गोड्डा के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक कामेश्वर कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस विशेष मौके पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाई। शिविर में गोड्डा सदर अस्पताल की मेडिकल टीम मौजूद रही, जिन्होंने रक्...