पौड़ी, नवम्बर 10 -- बैंकों में बीते दस साल से निष्क्रिय खातों में जमा पैसों को लेकर रिजर्व बैंक की मुहिम के तहत बैंकों ने अपने ऐसे खातेधारकों को खोजना शुरू किया है जिनके खातों में लेन-देन बंद है और अभी भी उसमें पैसे हैं। अकेले एसबीआई बैंक में ही ऐसे 50 हजार खातेधारक सामने आए है जिनके खातों में करीब 24 करोड़ रुपए जमा है और बरसों से इन खातों में लेने-देन नहीं हो रहा है। बैंक अफसरों के मुताबिक यदि इन खातों की पात्रता सही पाई जाती है तो संबंधित खातों में जमा पैसा पूरे ब्याज के साथ वापस मिल सकेगा। इसके लिए दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे खाता धारकों को सूचित भी किया जा रहा है कि वह अपने इन खातों को दोबारा सक्रिय करे ताकि इनका संचालन हो सके। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अवतार सिंह कंडारी के मुताबिक आरबीआई ने इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया है।...