बिहारशरीफ, जून 24 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को अपने स्थापना दिवस पर शहर के मुख्य शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक पुरेंद्र कुमार ने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बैंक के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 30-35 यूनिट रक्त संग्रह किया। मुख्य प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि बैंक सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और रक्तदान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मौके पर मानव संसाधन प्रबंधक नीरज कुमार, ध्रुव कुमार एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य और विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...