बोकारो, जून 26 -- भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 1 जुलाई को अपना गौरवशाली 70वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में बैंक की ओर से एक अखिल भारतीय रक्तदान अभियान का आयोजन बुधवार को किया गया है। क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बोकारो की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में अवस्थित शाखाओं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कल बोकारो थर्मल और आज सिटी शाखा सेक्टर 4, प्रशासनिक भवन शाखा, चास कोर्ट एरिया, पेटरवार, चंद्रपुरा और चंदनक्यारी शाखा में शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बोकारो जनरल अस्पताल, रेड क्रॉस सोसायटी, के एम मेमोरियल अस्पताल और एशियन द्वारकादास जलान अस्पताल की भागीदारी रही। इसमें भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी, परिवारिक सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्राहकों की भागीदारी रही। क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा कि भार...