पलामू, अक्टूबर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक की मेदिनीनगर सिटी में स्थित बैरिया शाखा में बुधवार की रात में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया गया। हालांकि मैनेजर की सजगता एवं पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टल गई। मेदिनीनगर के शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि बैंक मैनेजर के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन के अनुसार किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस को आशंका है कि अपराधी गैस कटर का इस्तेमाल कर बैंक में चोरी का प्रयास किया है। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई कि बैंक के पीछे के रास्ते से अपराधियों ने सेंधमारी की। बैंक में अंदर घुसकर सबसे पहले बैंक के सिक्योरिटी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसी क्रम में शाखा से जुड़े एटीएम का लिंक कट गया। लिंक टूटने की सूचना ...