हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के हल्द्वानी मॉड्यूल की शाखाओं ने रविवार को देव शटल डेन में बैडमिंटन और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया। पुरुष बैडमिंटन डबल्स में सूरज कुमार और मनीष कुमार ने विजेता का खिताब जीता, जबकि सुदीप्त नप्चियाल और संतोष मिश्रा उपविजेता रहे। महिला बैडमिंटन डबल्स में नेहा चतुर्वेदी और हिना विजेता बनीं, जबकि मोनिका ध्यानी और रक्षा अधिकारी उपविजेता रहीं। कैरम में अभिनव असगोला और गौरव साह ने बाजी मारी, जबकि राजीव और मनीष बिष्ट उपविजेता रहे। मुख्य अतिथि एसबीआई के उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक फिटनेस बनाए रखने का माध्यम हैं। इससे कार्यस्थल पर नई ऊर्जा, टीम वर्क और सकारात्मक माहौल लाने में भी मददगार साबित होते हैं।...