प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। कैंट थानाक्षेत्र के तपोवन में किराए के मकान में रहने वाले एसबीआई के फील्ड ऑफीसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि अब तक परिजनों की ओर से कैंट पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। मूल रूप से लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी 50 वर्षीय कुलदीप अवस्थी शहर में एसबीआई में फील्ड ऑफीसर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात अशोक नगर स्थित एक गेस्ट हाउस से निकलते ही सड़क पर गश खाकर गिर पड़े। कुलदीप को आसपास मौजूद लोगों ने बेली अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर उनके एक परिचित ने बताया कि कुलदीप कुछ वर्ष पहले प्रयागराज ट्रांसफर हो कर आए थे। यहां पर वह परिवार के साथ पत्नी दीप्ति और दो बेटियों काव्या व पल...