पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- पिथौरागढ़। भदेलबाडा निवासी एसबीआई के पूर्व सहायक प्रबंधक हीरा बल्लभ उपाध्याय का निधन हो गया है। बीते दिन रामेश्वर घाट में पुत्र हेम चंद्र, जगदीश चंद्र, मुकेश उपाध्याय ने रामेश्वर घाट में चिता को मुखाग्नि दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हीराबल्लभ हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। समाज में एक सज्जन व्यक्ति और मार्गदर्शक के तौर पर लोगों की मदद करते थे। उनके निधन पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण रावल, गिरीश जोशी, जितेश पंत, मुकेश पाण्डेय, प्रकाश चंद्र सहित स्थानीय लोगों,शिक्षकों ने निधन पर शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...