दुमका, जुलाई 3 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि । शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल के भारतीय स्टेट बैंक के के पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के खिलाफ वर्तमान शाखा प्रबंधक राम प्रवेश मोची ने एफआईआर दर्ज करायी है। पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने 2020 में जब वे सरसडंगाल एसबीआई के शाखा प्रबंधक थे। उस वक्त बैंक से 20 लाख रुपए लोन निकाला था और उसमें गारंटी के तौर पर 6 लाख रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट का पेपर जमा किया था। बाद में मनोज कुमार ने वे 6 लाख रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट के राशि की निकासी कर ली और लोन का भी 20 लाख रुपया जमा नहीं किया। इस फर्जीवाड़े को लेकर वर्तमान शाखा प्रबंधक राम प्रवेश मोची ने शिकारीपाड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इसमें कांड संख्या 69/25 दर्ज किया गया है। जिसमें धारा 316 (5)और 318 (2)बीएनएस अंकित किया गया है। इस पूरे मा...