बस्ती, सितम्बर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसबीआई मुख्य शाखा गांधीनगर के पास लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे अचानक तेल का रिसाव होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेल रिसाव के साथ वहां पर आग लग गई। तेल रिसाव की सूचना पर एसबीआई फीडर की आपूर्ति बंद कराई गई। ट्रांसफार्मर की मरम्मत के बाद दोबारा आपूर्ति शुरू कराई गई, लेकिन दोबारा उसी ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव होने लगा। एक बार फिर एसबीआई फीडर को सायं लगभग 3:30 बजे बंद कराया गया। बिजली की आपूर्ति ठप होने से फीडर से जुड़े दो हजार से ज्यादा उपभोक्ता परेशान रहे। ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए उपकेंद्र का पूरा अमला वहां जुटा हुआ था। 33 केवी विद्युत उपकेंद्र से निर्गत एसबीआई फीडर से एसबीआई ट्रांसफार्मर को विद्युत आपूर्ति होती है। गार्डिंग का काम कराने के लिए एसबीआई फ...