भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जीरोमाइल स्थित रेशम भवन में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा एक विशेष कार्यक्रम, 'ग्राहक सेवा केंद्र संचालक-समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भागलपुर और बांका जिलों के सभी ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालकों को संबोधित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी मौजूद थे। मुख्य महाप्रबंधक ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों द्वारा समाज में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये केंद्र बैंक की सेवाओं को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे वित्तीय समावेश को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सभी संचालकों को भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया, ताकि भारतीय स्टेट बैंक नई ऊंचाइयों को छू सके।...