दुमका, अक्टूबर 13 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रांगा में भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में रविवार को ग्राहक सेवा केंद्र हारोरायडीह द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सामाजिक सुरक्षा से आच्छादित करने के उद्देश्य से सभी बैंक खाताधारियों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन, री-केवाईसी आदि किया गया। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा बैंकिंग संबंधी सभी प्रकार की जानकारी साझा किया। उन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों का एक बैंक खाता होना जरूरी है। सरकार द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से बैंक खाता में दिया जाता है। साथ साइबर सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दिया गया। इस अवसर पर दर्जनों खाता धारकों ने बीमा एवं री केवाईसी करवाया। फोटो-12दुम...