पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। एसबीआई के कस्टमर केयर सर्विस का कर्मचारी बनकर योनो ऐप डाउनलोड करने का झांसा देकर 99 हजार रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजा बाग कॉलोनी निवासी जगत नारायण मिश्र ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 26 नवंबर को उनके पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एसबीआई कस्टमर केयर से बात कर रहा है और अपने फोन में एसबीआई योनो एप लागू करने को कहा। इसके बाद उसे व्यक्ति ने अपने मोबाइल से एक ऐप का लिंक भेजा। जिसको उन्होंने डाउनलोड कर उसमें अपनी बैंक डिटेल भरकर भेज दी। 27 नवंबर को जब उन्होंने अपने पुत्र कपिल मिश्रा को चेक देकर रुपए निकालने के लिए ...