छपरा, दिसम्बर 11 -- सोनपुर के गोबिन्द चक में स्टेट बैंक के एटीएम से जुड़ा मामला बुधवार की देर रात एक कार पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम एटीम पर गार्ड की नहीं की गई थी प्रतिनियुक्ति एटीएम का अलार्म और सेंसर पाया गया खराब एसएसपी और एसडीपीओ ने घटना स्थल का किया निरीक्षण पटना से आई फॉरेंसिक टीम ने भी की घटना स्थल की जांच सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर-छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के गोबिन्द चक मोड़ के पश्चिम एक पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर रात लगभग 2 बजे कार पर सवार चार अपराधियों ने एक स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। एटीएम को काट कर 16 लाख रुपये ले भागे। घटना के बारे में बताया जाता है कि सबसे पहले एटीएम में लगे तीन सीसीटीवी कैमरा के फेस को स्प्रे कर ब्लैंक कर दिया। उसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटा और उसमें रखे 16 लाख रुपये लेकर...