लखनऊ, मार्च 5 -- कृष्णानगर एलडीए कॉलोनी में मंगलवार रात एजीएम के मकान का ताला तोड़ कर चोर लाखों रुपये के गहने बटोर ले गए। वारदात के वक्त मैनेजर का परिवार पास के एक मकान में शादी की तैयारियों में जुटा था। बुधवार सुबह ताले टूटे होने की सूचना पड़ोसियों से मिली। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। उधर, बिजनौर के नटकुर में चोरों ने दो मकानों में वारदात को अंजाम दिया। बारात से पहले घर में हुई चोरी एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी निवासी श्रीकांत तिवारी एसबीआई गोरखपुर में सहायक महाप्रबंधक है। छोटा भाई प्रशांत तिवारी लेखपाल है। जिसकी शादी तय है। तैयारी के लिए श्रीकांत ने घर से कुछ दूरी पर एक मकान किराए पर ले रखा है। मंगलवार रात परिवार के सदस्य किराए के मकान में शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। मौका पाकर दो चोर मकान में दाखिल हुए। अलमारी के ताले तोड़ कर 1...