लातेहार, अगस्त 2 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित एसबीआई के अधिकारियों ने सीएसपी संचालकों के साथ एक बैठक की। बैठक में एसबीआई शाखा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) अभय वर्मा, चीफ मैनेजर फाइनेंशियल इन्क्लूजन (सीएमएफआई) राजेश कुमार दिनकर, ब्रांच मैनेजर (बीएम) वी. लकड़ा, और विकल्प मल्टीमीडिया के चंदन कुमार मौजूद थे। इस बैठक का आयोजन ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सशक्त बनाने, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने, और वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किया गया। बैठक में सीएसपी संचालकों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए, जो उनकी कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए तैयार किए गए हैं। बैठक में सीएसपी संचालकों को उनके कमीशन की संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उदाहरण के लिए, नकद जमा, नि...