जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- एसबीआई कुरूवा शाखा की सुरक्षा पर सवाल, चौकीदार की अनुपस्थिति पर प्रशासनिक चूक उजागर -18 दिसंबर के पत्र के बावजूद स्पष्टता नहीं, विरोधाभासी बयानों से बढ़ा भ्रम। जामताड़ा,प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत एसबीआई कुरूवा शाखा में सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त चौकीदार मनोज तुरी की लंबे समय से अनुपस्थिति को लेकर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शाखा प्रबंधक द्वारा 18 दिसंबर 2025 को करमाटांड़ अंचल अधिकारी को लिखे गए पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि चौकीदार 15 नवंबर 2025 से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब हैं। इसके बावजूद अब तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है। दरअसल बैंक कर्मियों और स्थानीय लोगों की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि जामताड़ा जिला पहले भी बैंक लूट की घटनाओं का गवाह रहा है। वर्ष 2018...