बेगुसराय, जुलाई 2 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी। एक जुलाई को एसबीआई का 70 वर्ष पूरा होने पर बैंक कर्मियों द्वारा केक काटकर वर्षगांठ मनायी गई। स्थानीय ब्रांच मैनेजर मुकेश कुमार के साथ सभी कर्मियों ने बैंक परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर बैंक परिसर को रंग बिरंगे बैलून से सजाया गया। मौके पर बैंक प्रबंधक ने कहा कि स्टेट बैंक अपने 70 वर्षों के सफर में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। प्रबंधक ने कहा कि वे लगातार ग्राहकों की संतुष्टी का ध्यान रखते हैं। बताया जाता है कि बैंक का प्रमोशन भी हुआ है। प्रबंधक ने बताया कि प्रमोशन भी उस दिन हुआ जब हम 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। मौके पर अमित कुमार, सुमित कुमार, राजीव कुमार सिंह, चेतन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...