मथुरा, मई 5 -- एसबीआई की फरह शाखा में गत वर्ष के निरीक्षण में नकदी में करीब साढ़े चार लाख रुपये की कमी मिलने पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक शिवानी सिंह एवं रोकड़िया के खिलाफ थाना फरह में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो दिन पूर्व थाना फरह में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार फरह शाखा में गत वर्ष बैंक के लेनदेन में हेरफेर की शिकायत पर 27 सितंबर 2024 को बैंक के उच्चाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था। उस समय निरीक्षण के दौरान शाखा में नकद की कमी पाई गई। बैंक की प्रारंभिक आंतरिक जांच के उपरांत यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ है कि बैंक की नकदी 4,50,160 रुपये की कमी उस समय की शाखा प्रबंधक शिवानी सिंह निवासी बी-724 कमला नगर, आगरा के कार्यकाल में हुई। ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त राशि का गबन उपरोक्त अधिकारी द्वारा क...