बागेश्वर, नवम्बर 25 -- गरुड़। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश जोशी ने भारतीय स्टेट बैंक गरुड़ की शाखा प्रथम तल में खोले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि गरुड़ बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा तीसरी मंजिल पर है। जिससे बुजुर्गों को तीसरे मंजिल में आने व जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बुजुर्ग बैंक तक पहुंचने में सीढ़ियों में दो-तीन बार आराम करते हैं। बुजुर्ग बैंक की सीढ़ियों में कभी भी फिसल सकते हैं और कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। इसके अलावा बैंक के अंदर ग्राहकों के लिए शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। इन परेशानियों को देखते हुए बैंक की शाखा प्रथम तल में खोली जानी चाहिए। उन्होंने बैंक के उच्चाधिकारियों से शाखा प्रथम तल में खोले जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...