छपरा, नवम्बर 29 -- परसा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंजनी बाजार स्थित एसबीआई की एटीएम से चोरों ने कैश चोरी का प्रयास किया लेकिन स्थानीय पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंचने की भनक लगते ही चोर भागने में सफल हुए। घटना शनिवार की प्रात: करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। एक सप्ताह में यह एटीएम चोरी के प्रयास की दूसरी घटना है। चोरों ने एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले उसके शटर में लगाए गए तालों को काट दिया और वहां लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ दिया लेकिन चोरों द्वारा चोरी का उद्देश्य सफल नहीं हो पाया और पुलिस टीम की नियमित गश्ती व तत्पर कार्रवाई के कारण अपराधियों का यह प्रयास असफल रहा। एटीएम चोरी के प्रयास की घटना की सूचना पर इसे गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण...