भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैलरी पैकेज समेत अन्य बिंदुओं को लेकर शुक्रवार को सीक लाइन में बैठक का आयोजन एसबीआई और रेलवे के कर्मचारियों के बीच हुई। बैठक की अध्यक्षता रेलवे वेलफेयर इंस्पेक्टर अर्णव चक्रवर्ती ने किया। इस मौके पर एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार और मिरजान हाट शाखा प्रबंधक रंजना कुमारी, स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश, सीएमआई प्रणय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे। रेलवे वेलफेयर इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे और एसबीआई के बीच एक करार सैलरी एकाउंट को लेकर हुआ है। मालदा रेल मंडल के 10 हजार हजार के करीब रेलवे कर्मचारियों का सैलरी एकाउंट एसबीआई में है। रेलवे कर्मचारियों को एसबीआई की तरफ से दिए जा रहे विशेष लाभ समेत अन्य बिंदुओं को लेकर जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...