देहरादून, नवम्बर 11 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एसबीआई की योनो एप में पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एपीके फाइल भेजकर 2.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर धोखाधड़ी श्याम सिंह सुनवार निवासी टी एस्टेट, लोहरवाला के साथ हुई। बताया कि बीते 25 अक्तूबर को अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें एसबीआई योनो पैन कार्ड अपडेट लिखकर एपीके फाइल दी गई। साथ में पैन कार्ड इमीडिएटली अपडेट दर्ज था। पीड़ित ने मैसेज को सही समझकर एपीके फाइल में दी एप डाउनलोड कर ली। उसमें मिले पेज को खोला। तभी एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया। उसने जल्द से लिंक में डिटेल भरने को कहा। एप से खुले पेज में जैसे-जैसे जानकारी मांगी पीड़ित भरता गया। इसके बाद 27 अक्तूबर ...